नई दिल्ली : अपराधियों ने लूटपाट के लिए बीते कुछ वक्त से इंटरनेट का इस्तेमाल तेज कर दिया है. अब लोगों के साथ सोशल मीडिया तक ठगी हो रही है. इसके लिए अपराधी कितना निम्न स्तर अपनाते हैं, इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता. ये लोगों को धमकियां देते हैं. बहुत से लोग पैसे दे देकर थक जाते हैं. और जब पैसे देने को मना करें, तो फिर से धमकियां मिलने लगती हैं. अपनी इज्जत बचाने के लिए लोग अपना सब कुछ बेच देते हैं या फिर जान तक दे देते हैं. लेकिन इन ऑनलाइन अपराधियों का पेट तब भी नहीं भरता. वो अपने अगले शिकार पर निकल जाते हैं।
अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आये तो न उठाएँ ये सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित व्यक्तियों को ही टारगेट करते हैं। लड़कियाँ निर्वस्त्र होकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेती हैं सोशल मीडिया में वायरल को धमकी देकर रुपये माँगते हैं।क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर धमकी देते हैं।वीडियो के डर से पैसे न भेजें pic.twitter.com/DpQVS4dyfr
— Santosh Patel DSP (@Santoshpateldsp) September 14, 2023
फेसबुक पर बीते समय में तमाम लोगों ने ऐसे पोस्ट किए गए, जिनमें कहा गया कि उन्हें अनजान नंबर से वीडियो कॉल आता है और उस पर सामने कोई लड़की होती है. वो निर्वस्त्र होकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेती है और फिर पैसे मांगती है. अगर पैसा न दो तो स्क्रीन रिकॉर्डिंग को वायरल करने की धमकी देने लगती है. ऐसे में उसके जाल में फंसा शख्स पैसा देता है. जब वो पैसा देना बंद कर दे तो धमकियां बढ़ने लगती है. ऐसे ही एक मामले में फंसा शख्स ग्वालियर के डीएसपी संतोष पटेल के पास मदद मांगने पहुंचा. इसका वीडियो डीएसपी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया है।
अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आये तो न उठाएँ ये सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित व्यक्तियों को ही टारगेट करते हैं। लड़कियाँ निर्वस्त्र होकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेती हैं सोशल मीडिया में वायरल को धमकी देकर रुपये माँगते हैं।क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर धमकी देते हैं।वीडियो के डर से पैसे न भेजें pic.twitter.com/DpQVS4dyfr
— Santosh Patel DSP (@Santoshpateldsp) September 14, 2023