रांची : झारखंड ही नहीं देश की राजनीति में एक बड़ा उथल पुथल हुआ है. ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जाता है कि रघुवर दास ने अपने राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया है और उनके इस्तीफा को मंजूर भी कर।लिया गया है. रघुवर दास की जगह मिजोरम के राज्यपाल डॉक्टर हरी बाबू कांभांपती को ओड़िशा का नया राज्यपाल बनाया गया है. बताया जाता है कि रघुवर दास भारतीय जनता पार्टी के।राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकते हैं. जेपी नड्डा का कार्यकाल पूरा हो चुका है और वे अब केंद्रीय मंत्री बन चुके हैं. इस कारण भाजपा बड़े लंबे समय से राष्ट्रीय अध्यक्ष की खोज कर रही थी।
Advertisements
