कौशांबी : बारात के जश्न में उस वक्त हंगामा मच गया, जब डीजे में करंट आ गया। घटना में दुल्हे के भाई सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की है। शादी समारोह के दौरान म्यूजिक सिस्टम में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि घटना कौशांबी जिले के दुल्हनियापुर गांव की है। घटना आधी रात ‘द्वार पूजा’ के दौरान घटी। करंट की चपेट में आए तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के उसरा में रमेश प्रजापति की बहन की शादी थी। करारी थाना क्षेत्र के दुल्हनियापुर गांव से पिंटू प्रजापति की बारात आई हुई थी। शादी समारोह में बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे। उसी वक्त अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश के पानी से डीजे की मशीन को बचाने के लिए एक छाता लगा दिया। उस दौरान 11 हजार की हाइटेंशन तार छाता में टच हो गई और तेज आवाज के ब्लास्ट हो गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। उस दौरान डीजे में करंट उतर आया। करंट से हुए ब्लास्ट की चपेट में छाता पकड़ने वाला डीजे का मजदूर सतीश और डीजे के बगल में चल रहे दो सगे भाई रवि और राकेश चपेट में आ गए। लोग घायलों को मंझनपुर जिला अस्पताल ले गए जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतकों में दूल्हे का छोटा भाई भी शामिल है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम विवाह स्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि मृतक भैयाराम के पिता छोटेलाल ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। घटना के संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।
Advertisements