CKP : भाकपा माओवादी का झारखंड बंद को लेकर शहर में इसका असर सामान्य देखा गया. बंदी को दौरान चाईबासा मुख्यालय से राजधानी रांची की तरफ जाने वाली लम्बी दुरी की बसे बंद रही. वहीं चाईबासा और चक्रधरपुर शहर में बंदी का कोई असर नहीं देखा गया. सामान्य दिनो की तरह दुकानें खुली है. छोटे चारपहिया वाहन भी चलते नजर आये. वहीं बंदी का व्यापक असर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनोहरपुर, गोईलकेरा, सोनुवा व गुदडी प्रखंडों में देखने को मिला. हालांकि नक्सली बंदी के दौरान अबतक जिले के किसी भी क्षेत्र किसी तरह का कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. इसके वाबजूद सुरक्षाबलों के द्वारा बंदी को लेकर अलर्ट मोड़ पर रखा गया है।
Advertisements