हजारीबाग : एक तरफ झारखंड के मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक कह रहे हैं कि माओवादी अंतिम सांसें गिन रहे हैं. दूसरी तरफ माओवादी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को नये सिरे से चुनौती दे दे रहे हैं। नक्सलियों न हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर हेसा कुंदर गांव में भारी नुकसान पहुंचाया है। घटना देर रात 2 बजे के बाद की है। इलाके में चार वाहन को जला दिया गया है। इस हादसे में दो हाइवा, एक पेलोडेर और एक पिकअप शामिल है। माओवादियों ने घटनास्थल पर धमकी भरा पर्चा भी छोड़ा है और घटना की जिम्मेवारी भी ली है।
साइडिंग पर नक्सलियों ने किया हमला, कई वाहनों में लगाई आग…
सभी गाड़ियां एक निजी कंपनी की थी. वह कंपनी रेलवे ट्रैक निर्माण का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि इस कांड के बाद पूरे इलाके में ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. घटनास्थल से पर्चा बरामद हुआ है. फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि इसमें कहीं किसी आपराधिक संगठन ने माओवादियों के नाम का इस्तेमाल तो नहीं किया है. तमाम बिंदुओं पर जांच चल रही है।
हालांकि सूत्रों का मानना है कि लेवी के लिए माओवादियों ने ही घटना को अंजाम दिया होगा. इस कांड के बाद इलाके में दहशत है. दरअसल, यह इलाका चतरा और हजारीबाग की सीमा पर है. अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना को अंजाम देकर माओवादी दूसरे जिला में शिफ्ट कर गये हैं. खास बात है कि करीब एक साल पहले भी रेलवे ट्रैक निर्माण कार्य में लगी निजी कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई थी. उस मामले में आपराधिक संगठन के कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
शिवपुरी कठौतिया रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगी रॉयल इंफ्रा कंट्रोल लिमिटेड कोलकाता प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ध्रुव कुमार सिंह ने बताया की 11 अक्टूबर की रात हुई उग्रवादी घटना में कंपनी चार हाईवे एक रोड रोलर दो डीजल टैंकर एक ट्रैक्टर को जलाया गया है जबकि एक दर्जन से अधिक वाहनों को डीजल डालकर आग लगाने का प्रयास उग्रवादियों ने किया जिसके कारण इन वाहनों में आंशिक क्षति हुई है इस घटना से कंपनी को लगभग 2 करोड रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
40 कर्मियों का मोबाइल छीना की मारपीट….
शिवपुर कठौतिया रेलवे लाईन निर्माण कार्य में लगे रॉयल इंफ्रा कंट्रो लिमिटेड कोलकता की ओर से रेलवे निर्माण कार्य में लगे कर्मियों क्रमशः भागुराम मोक्षु मिस्त्री आदि बताया कि हम लोग 40 कर्मी रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगे | उग्रवादी रात डेढ़ से 2:00 बजे की बीच पहुंचे और सभी सोए हुए कर्मियों को हथियार के बल पर कब्जे में लिया सभी को कमरे में बंद किया और वाहनों में आग लगा दी। सभी के । मोबाईल छीन लिया। मोबाईल नही देने पर मारपीट भी की।
Advertisements