CHATRA : चतरा, हंटरगंज में नाबालिग व उसकी माँ पर पर सिरफिरे आशिक के द्वारा एसिड अटैक मामला। मामले मे रेस हुई पुलिस, आरोपी संदीप भारती को स्पीडी ट्रायल के तहत दिलाई जाएगी सजा। एसपी राकेश रंजन का बड़ा बयान, कहा घटना के चंद घंटों के भीतर आरोपी को भेजा जा चुका है जेल, अंतिम चरण में है जांच प्रक्रिया। दोषी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य के साथ मजबूती से कोर्ट भेजा जा रहा चार्जशीट। फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से आरोपी को सजा दिलाने की दिशा में न्यायालय से करेंगे अपील। मुख्यमंत्री के निर्देश पर रांची से एयरलिफ्ट कर गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को इलाज के लिए भेजा गया है दिल्ली।
Advertisements