JHARKAHND दुमका : पूरे देश को झगझोर कर रख देने वाले नाबालिक अंकिता के साथ होने वाले जघन्य अपराध को लेकर बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया है की कोई वकील शाहरुख और नईम का केस नही लड़ेगा। बार एसोसिएशन ने इस जघन्य अपराध के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए सीधा संकेत दिया है की एसोसिएशन ऐसे जघन्य अपराध के विरुद्ध एकजुट खड़ा है।
दुमका की रहने वाली 12वीं की स्टूडेंट अंकिता को 23 अगस्त की तड़के शाहरुख नाम के युवक ने जिंदा जला दिया था। आरोप के मुताबिक, अंकिता के कमरे में शाहरुख खिड़की के रास्ते घुसा और पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया। इस वारदात के पांच दिन बाद रांची के रिम्स में अंकिता ने दम तोड़ दिया। अंकिता पर शाहरुख ने फोन पर बात करने का दबाव बनाया था। पुलिस ने आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था। तथा उसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी नाम को भी गिरफ्तार कर लिया था। बाल कल्याण समिति की रिपोर्ट के अनुसार इन पर pocso की धाराएं लगेंगी। अब इस मामले में दुमका बार एसोसिएशन का कड़ा रुख सामने आया है। एसोसिएशन इन अपराधियों का केस नही लड़ेगा।