चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थानांतर्गत कुइरा में आज दो ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेलर में आग लग गई जिससे दोनों ट्रेलर के चालको की ट्रेलर में ही जलकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक तेज़ रफ़्तार ट्रेलर कुइरा गांव के रास्ते से जा रही थी तभी सामने से आ रही एक अन्य ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों चालक बाहर निकलने की काफी कोशिश किये लेकिन तब तक दोनों ट्रेलरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गई।
Advertisements