सूरजपुर। भ्रष्टाचार व्यवस्था में किस हद तक धंस चुका है, इसका उदाहरण आए दिन सामने आता रहता है. ताजा घटनाक्रम प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पेंडारी का है, जहां जीवनदीप समिति के माध्यम से होने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर की भर्ती के लिए आरएमए द्वारा ग्रामीण के घर जाकर नगदी पैसे लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पेंडारी में जीवनदीप समिति के माध्यम से कम्प्यूटर ऑपरेटर की भर्ती की जा रही है, जिसके लिए सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अब ऑपरेटर की नियुक्ति की जानी है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरएमए विकास मिंज नवाडीह के ग्रामीण युवक कशीला पिता हीरासाय पैकरा के घर जाकर 1 लाख 20 हजार रुपए नगदी लेते नजर आ रहे हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.