इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 को दिल्ली से श्रीनगर की यात्रा के दौरान बर्फीली आंधी का सामना करना पड़ा. पायलट ने इमरजेंसी सूचना दी, लेकिन विमान सुरक्षित लैंड कर गया. सभी 227 यात्री सुरक्षित हैं. विमान के नोज को नुकसान पहुंचा है, इसलिए एयरलाइन ने इसे AOG घोषित किया है, जिसके बाद इसकी मरम्मत की जाएगी।

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 (रेजिस्ट्री VT-IMD) को रास्ते में गंभीर मौसम का सामना करना पड़ा. उड़ान के दौरान, दिल्ली से श्रीनगर के बीच बर्फीली बारिश और ओले गिरे, जिससे विमान में चीख-पुकार मच गई. इस दौरान पायलट ने एटीसी श्रीनगर को इमरजेंसी सूचना दी और फिर इसके थोड़ी देर बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

