जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले में रविवार को बड़ा हादसा सामने आया. यहां पालना डैम में डूबकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम की है. मृतक की पहचान रांची निवासी विशाल तिर्की के रूप में हुई. सूचना पाकर चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो पालना डैम पहुंचे. स्थानीय युवकों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है।
दरअसल, यहां रांची से विशाल समेत आठ दोस्त रविवार की सुबह पालना डैम की खूबसूरत वादियों को देखने आये थे. सभी ने दिनभर पालना डैम, हेंसाकोचा स्थित सोना झरना जलप्रपात का भ्रमण किया. इसके बाद पालना डैम के सितुकोचा में खाना खाकर वॉलीबॉल खेलने लगे. इस दौरान उनका बॉल डैम के पानी में चला गया. बॉल निकालने के लिए विशाल तिर्की डैम के पानी में कूद गया, जिससे वह गहरे पानी में डूब गया।
