कोलकाता : कोलकाता के जोरबागन इलाके में आग लगने से सात घर और एक मिल जलकर खाक हो गए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। घटना गुरुवार देर रात नीमतला श्मशान घाट के पास काठगोला स्ट्रीट में घटी। मकानों के नष्ट होने से पहले लोग सुरक्षित रूप से भागने में सफल रहे।
दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थिति पर काबू पाया। अग्निशमन सेवा कर्मी आग के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि उन्हें एक घर में ग्राउंड फ्लोर पर चाय की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने का संदेह है।
स्थानीय पार्षद मीरा हाजरा ने घटनास्थल पर पत्रकारों को बताया कि मिल में अत्यधिक ज्वलनशील सामान मौजूद होने के कारण आग इतनी तेजी से फैली। उन्होंने कहा, “आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और कोई हताहत नहीं हुआ है।” हाजरा ने कहा कि वह प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजे या पुनर्वास पर अधिकारियों से परामर्श करेंगी।
Advertisements