दिल्ली : दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की खबर के बाद रन-वे पर रोका गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट से सुरक्षित बाहर निकाला गया. साथ ही सुरक्षाकर्मियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. हालांकि, अभी तक की गई जांच में फ्लाइट से कुछ भी नहीं मिला है. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए रवाना हो रही थी. तभी इंडिगो में बम होने की खबर मिली. इस वजह से सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. 4 बजकर 35 मिनट पर विमान में बम होने की खबर मिली थी. लेकिन जांच में अभी तक भी कुछ नहीं मिला है. हालांकि, इंडिगो की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि वो यात्रियों को किस तरह से दिल्ली से वाराणसी लेकर जाएगा।
A bomb threat was reported on an Indigo flight from Delhi to Varanasi. The aircraft has been moved to an isolation bay for investigation. #delhi pic.twitter.com/btlWBvDSZO
— Ashoke Raj (@Ashoke_Raj) May 28, 2024
Advertisements