जमशेदपुर : दलमा में बाघ को लेकर आसपास के गांव के ग्रामीणों में दहशत है. बाघ जंगली जानवरों के साथ-साथ पालतू जानवरों का भी शिकार कर रहा है. यह देख कई गांव के ग्रामीणों ने जंगल में मवेशियों को चरने के लिए छोड़ना बंद कर दिया है. बाघ दलमा टॉप पर अवस्थित शिव मंदिर के समीप गोशाला के मवेशियों का शिकार ज्यादा कर रहा है. यहां के कई जानवर गोशाला नहीं लौटे हैं।
संभवतः बाघ द्वारा उनका शिकार किया गया है.इधर, वन विभाग ने एहतियातन के तौर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है. जहां बाघ का विचरण हो रहा है, उस जगह को सील कर दिया गया है. वहां ग्रामीणों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।