चाईबासा : चाईबासा के बड़ीबाजार में तेज रफ्तार यात्री बस ने एक बार फिर सड़क किनारे एक व्यक्ति को रौंद दिया, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पिछले साल भर में यात्री बसों की वजह से कई हादसे हो चुके हैं. मृतक की पहचान पुलहातु के जफीर कुरैशी के रूप में की गयी है. घटना शुक्रवार सुबह 8.00 बजे की है. स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कर बस को जब्त कर लिया. चालक को हिरासत में ले लिया।
दरअसल, खरसावां से चाईबासा रूट पर चलने वाली सोयबोइ बस चाईबासा आ रही थी. इसी दौरान बड़ी बाजार में सड़क किनारे मोबाइल से बात कर रहे जफीर को धक्के मारते हुए बस पिकअप वाहन से टकरा गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने जाम लगा रहे लोगों से वार्ता की और उन्हें आश्वासन दिया कि मृतक के परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी और सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाएं उन्हें दी जाएंगी. पुलिस प्रशासन के साथ लंबी बातचीत के बाद सड़क जाम हटाया गया।
यहां यह भी बताया जा रहा है कि जहां यह घटना घटी, वहां अक्सर बड़े मालवाहन खड़े रहते हैं, जिससे छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बावजूद इसके, पुलिस और प्रशासन की ओर से इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था. जिसके परिणामस्वरूप शुक्रवार को यह हादसा हो गया. अक्सर हो रही दुर्घटनाओं को लोकर लोग प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाते दिखे।
