बिलासपुर : ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. बिलासपुर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के शिमला और सिलोन से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो आरोपी विदेश के रहने वाले हैं. एक आरोपी बांग्लादेश और दूसरा कैमरून का रहने वाला है. अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्य ऑनलाइन दुकानों, मॉल, पार्क जैसे जगहों की रेटिंग के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करते थे।
आरोपियों के झांसे में आकर करीब 27 लाख रुपए गंवा दिए. इसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और बैंक स्टेटमेंट, एटीएम सीसीटीवी जैसे तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची. आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उनके पास से दो लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन, 6 एटीएम कार्ड, दो पासपोर्ट और बहुत सारे बैंकों के पासबुक बारामद किए हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।
आरोपियों के नाम प्रियांशु रंजन पिता विजय कुमार पाण्डेय उम्र 20 वर्ष निवासी एसबीआई भास्कर राॅव नगर साई जीएनआज रेसीडेंनसी प्लॉट न. 08, 09 सैनिकपुरी हैदराबाद हाल निवासी बाहरादुनौती वाक्माघाट शिमला (हिमाचल प्रदेश)। राजवीर सिंह पिता भारत सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम व पोस्ट कलालकरन जिला (जम्मू काश्मीर) हाल निवासी बाहरा यूनिवर्सिटी वाक्नाघाट शिमला (हिमाचल प्रदेश)। मो. शोबुज मोरल पिता मो. शहाबुद्दीन मोरल उम्र 25 वर्ष निवासी तेलीखानी दारून मोरनी खुलना बांग्लादेश हाल निवासी बाहरा यूनीवर्सिटी कलाघाट शिगला (हिमाचल प्रदेश) टेम्कु कार्ल नगेह पिता टेग्फ रिचर्डस उम्र 22 वर्ष निवासी बामेन्डा ३ नर्कन कमेरुनियन (Tamfu Karl Ngeh S/O Tamfu Richard Age 22 Year Address Bamenda 3 Nkwen Cameroonian) हाल निवासी बाहरा यूनिवर्सिटी वाक्नाघाट सोलन (हिमाचल प्रदेश)
Advertisements