जमशेदपुर : गम्हरिया सीतारामपुर डैम के पास अफसर अली की हत्या के बाद आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 16 लाख का ब्राउन शुगर बरामद किया है. साथ में गोली भी बरामद की गई है. अफसर अली की हत्या 14 मार्च को गोली मारकर की गई थी. घटना के बाद मो. जमील अंसारी उर्फ छोटा राजू ने कोर्ट में सरेंडर किया था।
एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि 14 मार्च को गम्हरिया थाना क्षेत्र के सीतारामपुर डैम के पास आदित्यपुर एच- रोड, मुस्लिम बस्ती निवासी अफसर अली की अज्ञता अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना का अनुसंधान करते हुए पुलिस द्वारा सर्वप्रथम फकरे आलम और मोहम्मद करीम को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस द्वारा लगातार इस मामले पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही थी. इस बीच मोहम्मद जमील अंसारी उर्फ छोटा राजू ने 29 मार्च सरेंडेर कर दिया था।
मोहम्मद जमील अंसारी उर्फ छोटा राजू को रिमांड पर लिया और पूछताछ करने लगी. पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया तथा उसने पुलिस को बताया कि अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ब्राउन शुगर की अवैध खरीद बिक्री करता था. इस दौरान उसने अपने घर की अलमारी में ब्राउन शुगर बरामद की गई।