POLICE VAN ACCIDENT : जवानों से भरी गाड़ी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गयी है। इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही की जान चली गयी। वहीं कई पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक एक अपराधी को पकड़ने के लिए बिहार पुलिस की टीम गुजरात के लिए रवाना हुई थी। उसी दौरान मध्यप्रदेश के रतलाम में पुलिस की गाड़ी भीषण हादसे का का शिकार हो गयी।
घटना में बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी और सिपाही विकास कुमार की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक अपराधियों को पकड़ने के लिए बिहार एसटीएफ की टीम गुजरात रवाना हुई थी। जब गाड़ी रतलाम के दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस वे से गुजर रही थी, तो उसी दौरान वो पलट गयी। घटना में 4 जवान घायल है, जबकि सब इंस्पेक्टर सहित दो की मौत हो गयी है।
सभी घायलों का इलाज रतलाम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ की टीम गुजरात के गांधीधाम एक अपराधी को पकड़ने के लिए जा रही थी। हादसे में 2018 बैच के मुंकुद मुरारी की जान चली गयी। वो पटने के बख्तियारपुर के रहने वाले थे।
वहीं घटना में सिपाही विकास कुमार की भी मौत हुई है, वो जहानाबाद के रहने वाले थे। एक्सप्रेस-वे पर रतलाम से आगे गाड़ी अनबैलेंस होने के कारण एक्सीडेंट हो गया। गाड़ी पलटने के बाद 100 मीटर तक घिसटते हुए गई।वहीं इस घटना में सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, सिपाही मिथिलेश पासवान, रंजन कुमार और जीवधारी कुमार घायल बताये जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की टीम अप वांटेड के खिलाफ सीक्रेट आपरेशन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन आधे दूर पर ही हादसे का शिकार हो गयी। बिहार पुलिस की टीम एक अतिरिक्त टीम को रतलाम के लिए रवाना किया गया है, ताकि उनका इलाज किया जा सके।
