Raja Raghuvanshi murder case: मेघालय में हुई इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजा रघुवंशी के सिर पर दो बड़े घावों की पुष्टि हुई है। इसमें राजा के सिर पर दो अलग-अलग दिशाओं से तेजधार हथियार के वार किए जाने की बात सामने आई है। एक वार सामने से किया गया मालूम पड़ रहा है जबकि दूसरा वार पीछे से किया गया है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट को देखने से ऐसा लग रहा है कि मृतक राजा पर काफी करीब से वार किया गया था। मेघालय पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि राजा रघुवंशी की हत्या में कथित रूप से उसकी पत्नी सोनम खुद शामिल थी। उसने भाड़े के हत्यारे बुलाए थे। मेघालय की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने सोमवार को बताया कि सोनम ने यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। हत्याकांड में तीन लोग गिरफ्तार किए गये हैं जिनमें दो एमपी के इंदौर जबकि एक यूपी के ललितपुर का निवासी है। इस मामले में एमपी के सागर जिले से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें कॉन्ट्रैक्ट पर हायर किया गया था।
