जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 3 मई को पश्चिम बंगाल में तीन रैलियां करेंगे. ये रैलियां कृष्णानगर, बर्धमान पूर्व और बोलपुर में हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए एक ही दिन में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम नदिया जिले के कृष्णानगर बीरभूम जिले के बोलपुर और पूर्व बर्धमान जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली करेंगे. कोलकाता पुलिस ने महानगर में सुरक्षा भी बढ़ा दी है. विशेषकर राजभवन के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
इसके लिए पीएम गुरुवार देर शाम में ही कोलकाता पहुंच गए। कोलकाता एयरपोर्ट से पीएम सीधे राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। पीएम के दौरे के मद्देनजर कोलकाता की विभिन्न सड़कों पर यातायात को भी नियंत्रित किया गया है। कोलकाता पुलिस ने महानगर में सुरक्षा भी बढ़ा दी है। विशेषकर राजभवन के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पीएम के दौरे के दौरान कोलकाता में कई सड़कों पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करेगी। पीएम शुक्रवार को तीनों जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इनमें सुबह 11 बजे से सबसे पहले बद्र्धमान में, इसके बाद 12.30 बजे से कृष्णानगर में और दोपहर दो बजे से तीसरी जनसभा बोलपुर में है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को झारखंड आ रहे हैं। चाईबासा में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के लिए लिए जनसभा में प्रधानमंत्री वोट मांगेंगे। शाम छह बजे वे रांची आकर रोड शो करेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
शनिवार की सुबह पलामू के चियांकी हवाई अड्डे पर वे भाजपा प्रत्याशी बीडी राम के पक्ष में जनसभा करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री गुमला के सिसई में लोहरदगा से प्रत्याशी समीर उरांव के लिए वोट मांगेंगे। झारखंड में पहले चरण में खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम और पलामू सीट पर वोटिंग होनी है। पहली तीन सीटें आदिवासी सुरक्षित है जबकि पलामू अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है। खूंटी में साल 2023 के नवंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदिवासी गौरव दिवस पर बड़े आयोजन में शामिल हुए थे। यहां से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भाजपा प्रत्याशी हैं।
चाईबासा सीट पर भाजपा ने पूरा जोर लगा रखा है। 2019 के चुनाव में यहां पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार कांग्रेस की एमपी रही गीता कोड़ा भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं। लोहरदगा से भाजपा ने अपने वर्तमान सांसद सुदर्शन भगत की जगह समीर उरांव को टिकट दिया है। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने आदिवासी समुदाय के लिए जो काम किया है उसे वोटों में परिवर्तित होने की उम्मीद पार्टी नेता कर रहे हैं। रांची में रात्रि विश्राम के दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। तीसरे चरण के चुनाव से पूर्व राज्य में 14 सीटों के लिए भाजपा की चुनावी तैयारियों पर मोदी प्रदेश के नेताओं से फीडबैक लेंगे और उन्हें सलाह भी देंगे।