ईचागढ़ : थाना अंतर्गत जरगोडीह में बालू लदे हाईवा संख्या JH22H-1484 ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे बाईक पर सवार 14 वर्षीय नाबालिग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम भेजा गया है. उधर घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. उधर सूचना मिलते ही चौका थाना प्रभारी बजरंगी महतो एवं ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम पांडे घटनास्थल पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी अपने 14 वर्षीय पुत्र के साथ जारगोडीह से मिलन चौक जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया।
Advertisements