जमशेदपुर : जिले के कोवाली में तीन दिनों पूर्व ट्रैक्टर से दबकर शिवराज मंडल (8) की मौत हो गई थी. घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने पर शनिवार को लोगों ने शव के थाने पर रखकर प्रदर्शन किया गया. इस बीच थानेदार ने लोगों को आश्वासन दिया है कि दो दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके बाद गांव के लोग माने. घटना के तीन दिनों के बाद जब मामला बिगड़ गया तब पोटका विधायक संजीव सरकार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर थाने पर से हटवाया. वहीं मामले में परिवार के लोग और बस्ती के लोग काफी भड़के हुए हैं. उनका कहना है कि पुलिस की ओर से जान-बुझकर कार्रवाई नहीं की जा रही है. अगर कार्रवाई की जाती तो आरोपी अबतब सलाखों के भीतर होते।
Advertisements
Advertisements