बंगाल : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए बलात्कार कांड पर देशभर में प्रदर्शन जारी है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की ही तृणमूल कांग्रेस से पूर्व सांसद और मशहूर एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती को रेप की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने इस संबंध में साइबर पुलिस को भी सूचित कर दिया है। 9 अगस्त को कॉलेज के सेमीनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था, जिसकी बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। चक्रवर्ती ने बताया है कि कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर विरोध प्रदर्शन के पोस्ट करने पर उन्हें बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अभद्र मैसेज भेज रहे हैं। खास बात है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इस घटना को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। हालांकि, बंगाली फिल्म जगत के कई अभिनेता प्रदर्शन में पहुंचे थे।
मिमी ने लिखा, ‘और हम महिलाओं के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, हैं न? ये उनके कुछ उदाहरण हैं। जहां भीड़ में नकाब पहने जहरीले पुरुषों की तरफ से रेप की धमकियों को सामान्य बना दिया गया है, जो कहते हैं कि वे महिलाओं के साथ खड़े हैं। कौन सी परवरिश और शिक्षा इसकी इजाजत देती है?’ एक्ट्रेस ने इससे जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट भी एक्स पर साझा किए हैं और कोलकाता पुलिस के साइबर सेल डिपार्टमेंट को टैग किया है।