कोटा। शादी के चार घंटे पहले दुल्हे की दर्दनाक मौत हो गयी। दिल दहलाने वाली घटना राजस्थान के कोटा की है, जहां 29 साल के सूरज सक्सेना की शादी के कुछ घंटे पहले ही करंट लगने से मौत हो गई। अब दूल्हे की मौत का 46 सेकंड का वीडियो सामने आया है। घटना बूंदी रोड पर मेनाल रेजीडेंसी होटल की है। दोपहर 2 बजे के आसपास हल्दी की रस्म के दौरान ये हादसा हुआ।
कोटा के कुन्हाड़ी क्षेत्र में शादी से चंद घंटे पहले एक होटल में दूल्हे की मौत का सीसीटीवी सामने आया है. दूल्हा स्विमिंग पूल के पास बने स्टेज के पास खड़ा था, वहां कुछ रिश्तेदार भी मौजूद थे. अचानक कूलर की वायरिंग के चपेट में आने से नीचे गिर गया. मौके पर मौजूद लीग उसे बचाने दौड़े.… pic.twitter.com/0bSQWXshrw
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) April 24, 2024
सूरज के पिता विजयकांत सक्सेना क्लर्क के पद से रिटायर हुए हैं। सूरज के घर में सिर्फ उनके माता पिता हैं. सूरज की तीन बहने हैं और सभी की शादी हो चुकी है. सूरज इंदौर से MBA किया था. इसके बाद हैदराबाद में नौकरी करने चला गया. दो साल पहले गुरुग्राम की एक कंपनी में सीनियर टैक्स कंसल्टेंट था. दिसंबर 2023 में उसकी शादी तय हुई थी।
हादसे में सूरज सक्सेना की मौत हो गई. शाम को सूरज के फेरे की रस्म होनी थी। वीडियो में दूल्हा स्विमिंग पूल के पास बने स्टेज के पास खड़ा था, वहां कुछ रिश्तेदार भी मौजूद थे. अचानक कूलर की वायरिंग के चपेट में आने से नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद लीग उसे बचाने दौड़े। परिजनों ने बताया कि होटल के स्विमिंग पूल के पास ही स्टेज बना हुआ था।
जहां हल्दी का कार्यक्रम चल रहा था। जिस जगह कार्यक्रम चल रहा था, वहां कूलर लगे हुए थे. इनमें जनरेटर से बिजली की सप्लाई आ रही थी। कूलर की वायरिंग में टैपिंग नहीं हुई थी। वहां इलेक्ट्रिशियन भी नहीं था। सूरज का पैर नीचे पड़े वायर से टच हो गया और वो करंट की चपेट में आ गया। नजर पड़ते ही फोटॉग्राफर दौड़कर डंडा लेकर आया। मौके पर मौजूद लोग भी मदद को दौड़े. सूरज को तार से छुड़ाया. ये सारा घटनाक्रम मात्र 46 सेकंड में हुआ।
देखते ही देखते खुशियों का माहौल गमगीन हो गया. सूरज को बचाने के चक्कर में तीन चार अन्य को भी करंट का झटका लगा. सूरज को तुरंत हॉस्पिटल लाए. डीएसपी राजेश सोनी ने बताया कि घटना के संबंध में होटल मालिक और होटल प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. होटल से सीसीटीवी फुटेज लिए हैं।
Advertisements