मेरठ : मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की चर्चा पूरे देश भर में है. वहीं मेरठ में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति-पत्नी के झगड़े में पत्नी ने पति को ऐसी ही भयानक हत्या की धमकी दे डाली. शख्स की पत्नी ने उससे कहा कि अगर हरकतों से बाज नहीं आया तो वह उसके टुकड़े कर ड्रम में भर देगी. आरोप है कि पत्नी ने सोते समय पति के सर पर ईंट मारकर उसे घायल भी कर दिया था. घायल हालत में पति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला सामने आया है. हालांकि पत्नी ने ऐसे आरोपों से इनकार कर दिया. वहीं थाना पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के विवाद को लेकर मामला सामने आया था. महिला का पति थाने पहुंचा था लेकिन बाद में कोई तहरीर नहीं दी गई. साथ ही ड्रम वाली धमकी की कोई बात सामने नहीं आई है।
दरअसल मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून हाईवे स्थित एक कॉलोनी का है जहां का रहने वाला पीड़ित युवक मजदूरी करता है. 5 साल पहले उसकी शादी हुई थी. शराब पीने को लेकर अक्सर उसकी पत्नी उससे झगड़ा करती थी. ऐसे में रविवार को जब वह शराब पीकर घर पहुंचा तो फिर पति-पत्नी में विवाद हो गया. आरोप है कि अगले दिन सोमवार सुबह पति देर तक सो रहा था. पत्नी ने उसे खींच कर उठाया. पति ने विरोध किया तो महिला ने उसके सिर पर ईंट मारने की धमकी दी और फिर ईंट उठा कर पति से सिर पर मार कर उसे घायल कर भी दिया।
पति ने आरोप लगाया कि ‘पत्नी ने धमकी दी कि अगर वह हरकतों से बाज नहीं आया तो ब्रह्मपुरी कांड की तरह वह मेरे टुकड़े करके ड्रम भर देगी.’ युवक थाने पहुंचा तो में पत्नी भी थाने पहुंच गई. हालांकि, बाद में दोनों का समझौता हो गया. पत्नी ने सभी आरोपों से इनकार कर दिया है. युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में घायल अपना नाम बबलू बता रहा है और वह कहता है कि वह सो कर लेट उठा था. इसी पर पत्नी ने धमकी दी थी की ईट मार दूंगी और फिर ईंट उठाकर मार दी. साथ ही उसने कहा कि ऐसे टुकड़े करूंगी और ड्रम में भर दूंगी जैसे उसने करे थे।