जमशेदपुर : चाकुलिया के नागानल मंदिर के पीछे स्वणरेखा कैनाल में एक युवक नहाने के क्रम तेज रफ्तार पानी में बह गया है। घटना सुबह आठ बजे बताया जा रहा है। युवक अबतक लापता हैं। खोजबीन जारी है। घटना स्थल पर चाकुलिया थाना प्रभारी बरूण यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं। घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक समीर मोहांती भी पहुंचे है. बताया जाता है कि बाजपेयी कॉलोनी निवासी शंकर गागराई (20) अपने दो दोस्तों के साथ कैनाल में नहाने गया था इस दौरान यह हादसा हुआ है।
Advertisements