लोकतंत्र सवेरा : राजखरसावां से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर बड़ाबंबू स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल बेपटरी हो गई. यह घटना करीब 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है. हावड़ा मुंबई मेल संख्या 12810 अचानक बेपटरी हो गई और भगदड़ मच गया. लोग अपनी अपनी जान बचाकर भगाने लगे. खिड़की तोड़कर सकुशल बाहर निकले एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की हम टाटा नगर स्टेशन से हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन संख्या 12810 में बैठे थे ट्रेन जैसे ही बड़ाबंबू पहुंची बेपटरी हो गई हमने किसी तरह खिड़की तोड़कर बाहर सकुशल निकला लेकिन लगता है कुछ लोग दबे होगें. लेकिन गांव वाले मदद में लगे हुए हैं. मैं बहुत डरा हुआ हूं. घर सकुशल पहुंचकर आपको पूरी आपबीती सुनाऊंगा।
Advertisements