हैदराबाद : तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने शुक्रवार को अपने गनमैन को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद वह विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, गनमैन ने समय पर गुलदस्ते की व्यवस्था नहीं की थी जिसके चलते उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना हैदराबाद में तब घटी जब मोहम्मद महमूद अली पशुपालन मंत्री टी. श्रीनिवास यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे थे। शहर के दोनों मंत्री सीएम ब्रेकफास्ट स्कीम के शुभारंभ के लिए एक सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है राज्य के गृह मंत्री हाथ उठाते दिख रहे हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने उन्हें थप्पड़ मारा या नहीं।
Telangana @BRSparty’s Home minister Mahmood Ali slapped a Tribal security police person Babu Nayak.
— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) October 6, 2023
Ironically No Political Pandit will talk about the religion of Minster & caste of Police !
Selected outrage, no airtime for debates!
But those who have concerns should speak out! pic.twitter.com/lY3URtYyNZ
गृह मंत्री ने आते ही श्रीनिवास यादव को गले लगाकर जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन उनके सुरक्षा अधिकारी के समय पर गुलदस्ता नहीं लाने के कारण गृह मंत्री अपना आपा खो बैठे और हाथ उठा दिया। श्रीनिवास यादव अपने वरिष्ठ सहयोगी को शांत कराने की कोशिश करते दिखे। जैसे ही अन्य सहायक शॉल और गुलदस्ता लेकर पहुंचे, महमूद अली ने यादव को वही उपहार दिया। गनमैन गृह मंत्री की कार्रवाई से परेशान दिखा। महमूद अली अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। लेकिन, इस घटना की सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आलोचना की।
Advertisements