लोकतंत्र सवेरा : पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों के चलते एक बार फिर से दुनियाभर में एक्पोज हो गया है। सीजफायर के महज चार घंटे के भीतर उसने युद्ध विराम का उल्लंघन किया है। शनिवार रात को पाकिस्तान ने कई इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की, वहीं एक संदिग्ध ड्रोन को लेकर कश्मीर के बारामूला जिले में धमाका हुआ है। जानकारी के अनुसार, अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा तोपखाने से गोलाबारी की गई है। वहीं, बारामुला में एक ड्रोन से अटैक हुआ है. पाकिस्तान ने जम्मू के पलनवाला सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की इस हिमाकत के बाद जम्मू में पूरी तरह ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट, में पूरी तरह ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। वहीं, राजस्थान के जैसलमेर में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। जम्मू जिले के आरएसपुरा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के दौरान बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए।