भिवानी : हरियाणा भिवानी के गांव पाजू में कल शाम से लापता 5 साल की बच्ची का शव सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ताऊ के मकान की छत पर मिला है। बच्ची की गर्दन पर चोट का निशान हैं। बच्ची की हत्या की आशंका जताई जा रही है। बहल थाना व चैहड़ कलां चौकी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है। बच्ची के पिता ने करीब 10 माह पहले कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस छानबीन में लगी है। भिवानी के गांव पाजू निवासी बृजलाल ने बताया कि उसके भाई ईश्वर की मौत के बाद उसके तीन बच्चे व पत्नी उसके साथ ही रहते हैं। ईश्वर के तीन बच्चे थे, जिनमें 7 साल का अंकुर, 5 साल की रेनू व 3 साल की सोनम। बच्चों की मां ज्योति व सभी बच्चे घर पर थे। रविवार को 5 वर्षीय रेनू अचानक घर से लापता पता हो गई थी। उसे परिवार के लोग कल से तलाश कर रहे थे, लेकिन वह कहीं नहीं मिली।
बच्ची की तलाश में लगे थे। इस बीच बच्ची रेनू मृत हालत में साथ लगते ताऊ बलवान के मकान की छत पर मिली। बच्ची के सगे ताऊ बृजलाल ने बताया कि बलवान उसके ताऊ का लड़का है। बच्ची रेनू की गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं। रस्सी से गला घोंटने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना बहल थाना पुलिस को दी। पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शाम काे भिवानी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस व डॉक्टरों की टीम कार्रवाई में लगी हुई थी। परिजनों ने बताया कि बच्ची का पिता ईश्वर खेती बाड़ी करता था। दस माह पहले ही उसने स्प्रे पीकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पूरा परिवार टूट गया था।घटना ने बेबस मां ज्योति व परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
Advertisements