गिरिडीह : बाबाधाम से जलाभिषेक कर राँची लौट रहे शिवभक्तों से भरी बस अनियंत्रित होकर गिरिडीह में पलट गई. घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. यह घटना बुधवार की अहले सुबह सरिया थाना क्षेत्र के नीमाटांड़ के पास हुई.बताया जाता है कि चालक को नींद आ जाने के कारण बस से नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया. घायलों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बस को भी क्रेन की मदद से उठा लिया गया है।
Advertisements