खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक यात्री बस पलट गई. इस घटना में कई यात्री घायल हुए हैं. वहीं, कई लोगों की दबे होने की सूचना है. मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है. इधर, घटना की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को भी दे दी गई. सूचना पाकर तोरपा पुलिस एम्बुलेंस लेकर घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है. वहीं, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया भी घटनास्थल के लिए निकले हैं. बताया जा रहा है कि यह बस सिमडेगा से यात्रियों को लेकर रांची की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई।
Advertisements
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)