चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. घटना घोर नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र के लावाबेड़ा वन ग्राम की है. यह गांव गोईलकेरा थाना से 35 किलोमीटर दूर है. घोर जंगल में बसे इस गांव में अब तक पुलिस नहीं पहुंची है. इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हो पायी है कि उसकी हत्या क्यों और किसने की. लेकिन, बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादी के सदस्यों ने उसकी हत्या की है. नक्सलियों को अर्जुन पर शक था कि वह पुलिस का मुखबिर है.
दो दिन में दो लोगों की हत्या से गोईलकेरा में दहशत
पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा थाना क्षेत्र में दो दिन में दूसरा शव बरामद हुआ है. रविवार को रामदो सुरीन का शव बरामद हुआ था और सोमवार को अर्जुन सुरीन का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला है. आशंका व्यक्त की जा रही है नक्सलियों ने ही अर्जुन सुरीन को मारकर फांसी के फंदे से लटका दिया है. एक दिन पहले रामदो सुरीन की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. उसके शव के पास तीन परचे मिले थे, जिसमें कहा गया था कि रामदो सुरीन पुलिस का मुखबिर था. इसलिए उसे सजा दी गयी है. दो दिन में दो लोगों की हत्या से गोईलकेरा में दहशत है.
6 दिन पहले किया था अगवा
सूत्र बता रहे हैं कि छह दिन पहले मंगलवार (15 अगस्त 2023) को रामदो सुरीन (62) और अर्जुन सुरीन (45) को लावाबेरा वन ग्राम से भाकपा माओवादी के सदस्यों ने उठाया था. रविवार (20 अगस्त) को सुबह रामदो सुरीन का शव मिला. अब सोमवार को अर्जुन सुरीन का शव मिला है.
हालांकि, अर्जुन सुरीन के शव के पास ऐसा कोई परचा बरामद नहीं हुआ है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस भी वहां नहीं पहुंची थी. अर्जुन सुरीन की पत्नी ने ग्रामीणों को सूचना दी कि उसके पति का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है.
दहशत फैलाने के लिए हत्या कर रहे नक्सली
बताया जा रहा है कि इलाके में नक्सलियों का दबदबा कायम रखने के लिए भाकपा माओवादी के सदस्य इलाके में हत्या को अंजाम दे रहे हैं.