RANCHI : सिर्फ एक काम करना है. इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक करें. स्क्रिन शॉट लेकर भेजें. नौकरी मिलेगा. हर दिन हजारों रुपये मिलेंगे. रांची की एक महिला ने साइबर फ्रॉड के इस झांसे पर विश्वास कर लिया और उनसे 29.94 लाख की ठगी हो गई. ठगी के शिकार महिला ने मामले की शिकायत सीआइडी की साइबर थाना में की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की तो पता चला कि अपराधी दिल्ली में है. इसके बाद पुलिस ने दिल्ली जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी का नाम रविशंकर है. वह नई दिल्ली के छावला थाना क्षेत्र के रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल और कई सिम कार्ड बरामद किया है.
कैसे हुई ठगी
अपराधी रवि शंकर ने महिला से व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया. महिला को इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक कर स्क्रीनशॉट भेजने का पार्ट टाईम जॉब का ऑफर दिया. महिला ने जब यह काम करना शुरु कर दिया, तो उसे टास्क दिया जाने लगा. हर टास्क के लिए पैसे मिलने लगे. इससे महिला को आगे भी यह काम करते रहने का प्रोत्साहन मिला. इसके बाद साइबर अपराधी ने महिला को टेलीग्राम आईडी @Alyssa के माध्यम से संपर्क कर टास्क और हाइअर रेटिंग के लिए संपर्क किया गया. इस टेलीग्राम प्रोफाईल के माध्यम से दिए गए टास्क को करने के लिए इन्हें विभिन्न बैंक खाताओ में पैसे डालने को बोला गया. उसके बाद उनसे एक वेबसाइट अकाउंट बनाने बोला गया. जहां महिला के द्वारा किये गये इन्वेस्टमेंट का प्रॉफिट दिखाई देता था. लेकिन महिला को प्रोफिट नहीं मिला. इस प्रकार से महिला से कुल 29.94 लाख रूपया की ठगी कर ली गई. तब महिला ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.