कोलंबिया : कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के लिए युवा प्रत्याशी मिगुएल उरीबे को चुनाव प्रचार के दौरान पीछे से सिर में गोली मार दी गई है। उन्हें तीन गोली मारी गई है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। काफी खून बह गया है।इस मामले में संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की उम्र महज 15 साल है। पुलिस पता लग रही है कि उसके साथ तक और कोई था या वह अकेले था। बताया जा रहा है कि एक गोली उनके सिर में लगी है दूसरी गोली पीठ में लगी है जबकि एक अन्य गली उन्हे छूकर निकल गई है।
बता दें कि अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इसी बीच उरीबे को राजधानी बोगोटा में एक कार्यक्रम के दौरान गोली मारी गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सरकार ने हमले की निंदा की बोगोटा में उरीबे को गोली मारे जाने के संबंध में आई सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबिया की राष्ट्रीय पुलिस ने कहा, उरीबे को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। कोलंबियाई सरकार ने बयान जारी कर उरीबे पर शनिवार (स्थानीय समय) को हुए हमले की निंदा की। ‘अस्पतालों के पूरे नेटवर्क’ को अलर्ट किया गया राजधानी बोगोटा के मेयर कार्लोस गलान ने कहा, फोंटीबोन जिले में हमले के बाद उरीबे को आपातकालीन चिकित्सा देखभाल सुविधाएं मुहैया कराई गई है। कोलंबिया की राजधानी में ‘अस्पतालों के पूरे नेटवर्क’ को अलर्ट रखा गया है।
संदिग्ध हमलावर गिरफ्तार……
मेयर ने बताया कि अगर उरीबे को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भी भेजने की नौबत आने पर भी स्थानीय प्रशासन पूरी तरह तैयार है। चिकित्सा के तमाम आपात बंदोबस्त किए जा रहे हैं। बोगोटा के मेयर ने इस बात की पुष्टि भी की है कि संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
