गिरिराज सेना के दिवंगत नेता के परिजनों से मिलने बुधवार को सीकेपी पहुंचेंगे पूर्व सीएम रघुवर दास
जमशेदपुर : झारखण्ड के चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देवगिरी की सरेआम हत्या ने पूरे प. सिंहभूम को झुलसा दिया है। इस प्रकरण को निंदनीय बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तीव्र शब्दों में भर्त्सना किया है. उन्होंने दिवंगत कमल देवगिरी पर हुए हमले को हेमन्त सरकार की विफलता बताया. कहा की यह कांड पुलिस, प्रशासन एवं व्यवस्था के विरूद्ध भी कई सवाल खड़े करता है. राज्य में हेमंत सोरेन नित यूपीए गठबंधन की सरकार में तुष्टिकरण की नीति पराकाष्ठा पार कर रही है. निरंतर बहुसंख्यक हिंदू और आदिवासियों पर अत्याचार और दमन हो रहे हैं. इस सरकार में हिंदुवादी नेता लगातार निशाने पर है. पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जानकारी दी गई की बुधवार सुबह 10 बजे श्री रघुवर दास चक्रधरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहाँ वे दिवंगत हिंदुवादी नेता कमलदेव गिरी के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त करेंगे तथा इस घटना से सम्बन्धित अन्य जानकारी लेंगे।