Covid-19 Active cases in India LIVE Update : भारत में कोरोना वायरस के मामले इन दिनों लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में एक्टिव कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 2,710 हो गई है, जिसमें केरल में सबसे अधिक मामले हैं। कोरोना के मामलों में पांच गुना बढ़ोतरी देखी गई है। केरल में 1,147 एक्टिव केस हैं, महाराष्ट्र (424), दिल्ली (294), गुजरात (223), कर्नाटक (148), तमिलनाडु में (148) और पश्चिम बंगाल में 116 मामले हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना से सात मौतें हुई हैं, अब इस साल के पहले पांच महीनों में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में दो मौतें हुई हैं, जबकि दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु में एक-एक मौत दर्ज की गई है। मौजूदा लहर में दिल्ली में दर्ज की गई यह पहली मौत है।
