NEW DELHI : टीम इंडिया के क्रिकेटर शुभमन गिल का डेंगू टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में उनका खेलना संदिग्ध है. टीम प्रबंधन शुक्रवार को कुछ परीक्षण के बाद स्टार बल्लेबाज की उपलब्धता पर फैसला करेगा. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले बीमार हो गए हैं. ऐसे में यह भारतीय टीम के लिए भयंकर झटका माना जा रहा है. हालांकि, वो पहला मैच खेल पाएंगे या नहीं? इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है, पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम इस स्टार बल्लेबाज की तबीयत पर लगातार नजर रख रही है।
भारतीय टीम रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. ऐसे में इस मैच से पहले टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना मैदान में उतर सकती है. मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आई है कि टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम टीम इंडिया के नेट सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था. इसके बाद उनके डेंगू संबंधित टेस्ट किए गए, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है।
वहीं इस मामले से जुड़े लोगों ने कहा कि टीम इंडिया का मैनेजमेंट लगातार गिल की तबीयत को मॉनिटर कर रहा है. शुक्रवार को एक और राउंड का टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद ही यह तय हो पाएगा कि शुभमन गिल कंगारू टीम के खिलाफ खेलने उतरेंगे या नहीं।
https://twitter.com/AHindinews/status/1710121302672208351/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1710121302672208351%7Ctwgr%5Ea9e55b4b758266a08d799ad366868e6521e320ae%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hpbl.co.in%2Fbig-blow-to-team-india-before-the-world-cup-match-this-star-batsman-got-dengue%2F
Advertisements