“जिन्दगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी हैं, पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो…!!! माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो”
पिता वो होता हैं जो अपने बच्चों में अपनी जीत देखना चाहता हैं। पिता को अपने बेटे पर तब सबसे ज्यादा गर्व होता हैं, जब लोग उसके बेटे की पहचान से जानने लगते हैं।
अपने देश से खेलने की चाहत किसको नहीं होता.. बस यही चाहत लिए हुए..एक पिता का लाडला क्रिकेट खेलते हुए बहुत रन बनाता है. क्रिकेट के हर परीक्षा में वो सफल हो जाता है. वह घरेलू क्रिकेट में एक पर एक कृतिमान बनाता है. लेकिन अपने देश के लिए चयन नहीं होने से वो फिर रन बनाकर पूछता है. मेरा सलेक्शन होगा. न जाने ऐसा करते हुए कितना समय बीत जाता लेकिन वह न हार मानता… न किसी से रार ठानता है.. 15 फरवरी 2024 का दिन और भारतीय टेस्ट टीम में 311 वें खिलाड़ी के रूप में चयन… दिग्गज और पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले के हाथों टेस्ट कैप और पिता का फफक फफक कर रोना और बीबी के आंखों में आंसू… फिर पिता के गले से लिपट जाना… फिर अपनी पत्नी के आंखों का आंसू पोछना…वाकई ये पल भावुक कर देने वाला है।
सोशल मीडिया पर जितनी चर्चा सरफराज खान के टेस्ट डेब्यू करने की रही, उतनी ही बातें सरफराज के पिता नौशाद खान के उस जैकेट को लेकर भी हुई, जो उन्होंने पहन रखी थी. सवाल है जैकेट पर बवाल क्यों मचा? तो इसका जवाब है, उस जैकेट पर लिखा ऐसा कुछ, जो टीम इंडिया और BCCI दोनों पर ही निशाना साधती दिखती है।
सरफराज खान के पापा के जैकेट पर बवाल क्यों?…
अब सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि सरफराज खान के पिता यानी कि नौशाद खान की जैकेट पर लिखा क्या था? उस जैकेट पर लिखा था- क्रिकेट जेंटलमैन गेम नहीं बल्कि सभी का गेम है।
बस फिर क्या था, जैसे ही कैमरे वो वो चीज कैप्चर हुई बातें शुरू हो गई. कई कयास लगने लगे. कई तार जोड़े जाने लगे, जिसका कनेक्शन अगर कहीं जाकर जुड़ता दिखा तो वो टीम इंडिया और BCCI रहा.
क्या जैकेट पहनने की वजह यही है?….
अब सरफराज के पापा के उस जैकेट को पहनने के पीछे की सोच वही थी या नहीं, इसका तो पता नहीं लेकिन ये बात जरूर है कि घरेलू क्रिकेट में लगातार परफॉर्मेन्स के बावजूद अपने बेटे को नजरअंदाज किए जाने से वो आहत जरूर थे. अब हो सकता है अपनी अंदर के गुस्से को जाहिर करने के लिए उन्होंने ये जैकेट पहनी हो. बता दें कि सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 45 मैचों में करीब 70 की औसत से 3900 से ज्यादा रन जड़े हैं, जिसमें 14 शतक शामिल हैं।
Advertisements