ADITYAPUR : सरायकेला खरसावां के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के आधा दर्जन अपराधियों ने कुख्यात अपराधी संतोष थापा गिरोह के सदस्य सुभाष प्रमाणिक को उस वक्त गोली मार दी जब वह अपने घर के बाहर घूम रहा था. बताया जाता है कि सुभाष को तीन गोलियां लगी है. उसे टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है. बता दे कि सुभाष प्रमाणिक बाबू गोप हत्याकांड और सतबहिनी में हुए ट्रिपल मर्डर में शामिल था. वहीं कृष्णा गोप हत्याकांड का मुख्य गवाह भी था।
सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किए हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
Advertisements