सरायकेला : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्य गार्डन कॉलोनी से पुलिस ने लहूलुहान अवस्था में एक युवक के शव को बरामद किया है, जिसके शरीर एवं चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं. आदित्यपुर थाना अंतर्गत आदित्य गार्डन रोड नंबर 8 के पास सुबह घायल अवस्था में युवक के पड़े मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. जिसके बाद थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल ले जाया गया, फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है. जबकि उसके चेहरे समेत शरीर के कुछ हिस्सों पर चोट के निशान हैं. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है, बताया जाता है कि युवक आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसंगी गांव के आसपास का रहने वाला है. पुलिस आसंगी गांव में भी युवक की पहचान कर रही है।
Advertisements