GUMLA CRIME NEWS : अनाथ बच्ची को बनारस ले जाकर दो माह तक किया दुष्कर्म, शिकायत करने पहुंची, तो थाने में पुलिसकर्मी ने भी डंडे से की पिटाई।
बारह वर्षीया अनाथ बच्ची को बहला फुसला कर बनारस ले जाकर उससे बाल मजदूरी करायी गयी. वहीं उससे दो माह तक दुष्कर्म किया गया. पीड़िता ने जब घाघरा थाना में आरोपी सुमेश उरांव पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया और बनारस ले जाने की शिकायत की, तो थाना में पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को पीटा।