- साइबर थाना बिष्टुपुर में केस दर्ज
JAMSHEDPUR: साइबर अपराधियों ने बदलते समय के साथ ठगी का तरीका भी बदला है. आजकल साइबर अपराधी लोगों को हनी ट्रैप और डिजिटल अरेस्ट जैसी चीजों में फंसाकर अपना शिकार बना रहे हैं. पढ़े-लिखे लोग भी इन अपराधियों के चंगुल में आसानी से फंस जाते हैं. साइबर ठगी का ऐसा ही एक मामला साकची में सामने आया है. यहां साइबर अपराधियों ने साकची निवासी व्यक्ति से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 9.50 लाख रुपये की ठगी कर ली. ठगी के संबंध में व्यक्ति ने साइबर थाना बिष्टुपुर में केस दर्ज कराया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
उन्होंने फेसबुक पर ही शेयर ट्रेडिंग का एक विज्ञापन देखा. इसके बाद उन्होंने उस पर दिये गये नंबर पर फोन कर संपर्क करने का प्रयास किया. उसके बाद साइबर अपराधियों ने उनके मोबाइल पर मोटो रॉक नाम का एप का लिंक भेजा और उसे मोबाइल में डाउनलोड करने की बात की. उसके बाद ठग गिरोह ने रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर पीड़ित से 4.50 लाख रुपये ट्रांसफर करवाया. पीड़ित भी ठग गिरोह के झांसे में आ कर रुपये ट्रांसफर कर दिया. उस वक्त तक पीड़ित को ये सब कुछ सच लग रहा था. उसके बाद पीड़ित ने ऐप पर शेयर ट्रेडिंग भी किया. रुपये भी लगाये।
इस बीच जब उन्होंने रुपये निकालना चाहा तो ठगों ने पीड़ित से अलग-अलग बात कह कर करीब चार लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिये. बाद में इनकम टैक्स के नाम पर भी रुपये मांगे. इसके बाद पीड़ित को उसके साथ ठगी होने का शक होने लगा. इसके बाद पीड़ित ने जबरन रुपये की मांग की ताे साइबर अपराधियों ने फोन नंबर को ब्लॉक कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है।