सरायकेला : खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत शिमला ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतक की पहचान 50 वर्षीय गुलाब कैवर्त के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस एवं खरसावां थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है जहां पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों की विस्तृत जानकारी सामने आएगी. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला आत्महत्या है या दुर्घटना? पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल की बारीकी से जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

