जगदलपुर : दरभा क्षेत्र चांदामेटा गांव के युवक जुगल किशोर ने मंगलवार की देर शाम अंतिम सांस ली। जुगल किशोर के छोटे भाई बामन ने बताया कि शनिवार को उसका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया था। इसके अलावा वह खाना भी नहीं खा रहा था। उसे पहले शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेजाया गया था जहां से उसे वापसघर लाया गया, लेकिन मंगलवार को स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने के कारण उसे मेकॉज ले लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि जुगल इलाके का इकलौता ऐसा युवक था जो अपने गांव से बाहर निकलकर बीटेक तक की पढ़ाई कर पाया था और फर्राटेदार अंग्रेजी भी बोल लेता था। जुगल दिल की बीमारी से जूझ रहा था और इसी बीच 10 जनवरी को कलेक्टर विजय दयाराम के नेजुगल को गांव के ही आश्रम शाला में कम्प्यूटर शिक्षक की नौकरी दी थी। वह इलाके के आदिवासी बच्चों को कम्प्यूटर सिखाता था। जुगल इलाके के युवाओं का रोल मॉडल था।