नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल के लिए रवाना हो गए. घर से निकलने से पहले उन्होंने माता-पिता के पैर छुंए,बच्चों को गले लगाया. रविवार की सुबह केजरीवाल राजघाट पहुंचे. उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके बाद वे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर भी गए. इसके बाद पार्टी दफ्तर जाकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं. उन्होंने लोकसभा एग्जिट पोल पर कहा कि ये सभी फर्जी एग्जिट पोल हैं. विदित हो कि दिल्ली शराब नीति घोटाला में केजरीवाल को 21 दिन की जमानत मिली थी।
सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक अंतरिम बेल दी थी. केजरीवाल ने जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया. केजरीवाल ने जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि आप सब लोग अपना ख़्याल रखना. जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी. आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा।
Advertisements