सरायकेला-खरसावां : जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत टायो कॉलोनी के ई-टाइप में उस समय देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई, जब दो जर्जर फ्लैट देखते ही देखते ढ़ह गया और भरभराकर पूरी तरह से जमींदोज हो गया. गनीमत यह रही कि इससे पहले प्लैट की दीवारें टूटकर गिरी. इससे वहां रहने वाले लोग सतर्क हो गए और समय रहते अपने सामान को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर चले गए. नहीं तो हादसा बेहद बड़ा और खतरनाक हो सकता था। इस पूरे मामले को कंपनी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही से जोड़कर देखा जा रहा है. पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने भी इस मामले में कंपनी प्रबंधन पर बड़ा सवाल उठाते हुए मामले की जांच की मांग की है. वहीं, कई जनप्रतिनिधयों और समाजसेवियों ने भी पूरे मामले को लेकर कंपनी प्रबंधन को आड़े हाथों लिया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.