अफगानिस्तान : भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भूकंप से धरती डोल गई है। भूकंप के तेज झटके शुक्रवार को महसूस किए गए है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की मानें तो गुरुवार की देर रात करीब एक बजे अफगानिस्तान में जो भूकंप आया है उसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई है।
भूकंप के झटके काफी तेजी से महसूस हुए हैं। लोगों में इस भूकंप के बाद दहशत फैल गई है। रात को आए इस भूकंप से बचने के लिए कई लोग अपने घर पर बाहर भागते दिखे ताकी अपनी जान बचा सके। हालांकि राहत है कि अब तक इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।
इस भूकंप के संबंध में अधिक जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जारी की है। इसके मुताबिक भूकंप रात एक बजे आया था। भूकंप का केंद्र जमीन से 160 किलोमीटर नीचे था। इससे पहले 13 मार्च को भी अफगानिस्तान की धरती 4.0 तीव्रता के भूकंप से डोली थी।