अम्बिकापुर : इन दिनों पूरे देश प्रदेश में नवरात्रि की धूम हैं, कई जगहों पर रात्रि में माता का जगराता हो रहा है। माता के जशगीत और भजनों से लोग सराबोर हो रहे हैं तो कई जगहों पर रात में दुर्गा माता के पंडालों के आस पास कार्यक्रम के नाम पर अश्लीलता भी परोसी जा रही है। ambikapur एक ऐसा ही मामला मां महामाया की नगरी अंबिकापुर से सामने आया है।जहां कार्यक्रम के नाम पर जमकर अश्लीलता परोसी गई। यहां पर दूसरे प्रांत से बार बालाओं को बुलाकर रातभर अश्लील डांस कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा ऐसा आयोजन किया गया था। सरगुजा के मैनपाट में देर रात तक फूहड़ डांस चलता रहा। नवरात्रि पर्व पर भक्ति के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गा पंडाल के समितियों में लोगों की भक्ति भावनाओं के साथ किया खिलवाड़ जा रहा है।
https://www.facebook.com/share/v/KePj48DpBkzxycG4/