loktantra-savera-news : भाजपा ने कई पुराने चेहरे का टिकट काट कर नए चेहरे पर दाव खेला है. यह दाव कहां तक कारगर साबित होगा ये आने वाला लोकसभा चुनाव का परिणाम ही बताएगा. इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी. वही बात करें तो धनबाद लोकसभा सीट से तीन बार के सांसद रह चुके पशुपति नाथ सिंह उर्फ पीएन सिंह का टिकट काटकर ढुलू महतो को उस लोकसभा सीट का प्रत्याशी घोषित किया गया है. वही सर्वे रिपोर्ट की माने तो सर्वे रिपोर्ट में पीएन सिंह बहुत आगे चल रहे थे. एन वक्त में पीएन सिंह का टिकट काटकर ढुलू महतो को प्रत्याशी बना दिया गया. अगर क्रिकेट की भाषा में यूं कहें तो चौका लगने ही वाला था की फिल्डर ने बाउंड्री लाइन पर झपटा मारकर मनसूबों पर पानी फेर दिया।

झारखंड के धनबाद से तीन बार सांसद रह चुके पीएन सिंह को भाजपा की ओर से इस बार टिकट काट दिया गया है. वे चौका लगाने के लिए तैयार बैठे हुए थे, लेकिन पार्टी की ओर से उनका टिकट काटकर बाघमारा विधायक ढुलू महतो को दे दिया है. ढुलू महतो भी कम नहीं हैं. वे अपने विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगा चुके हैं।
बाधमारा विधानसभा की बात करें तो वह धनबाद का हिस्सा नहीं है बल्कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में आता है. ढुलू महतो को किस हिसाब से पास किया गया है यह तो केंद्र में बैठे भाजपा के वरीय नेता ही जानते हैं।
बताया जा रहा है कि धनबाद सीट से चुनाव लड़ने के लिए जमशेदपुर के निर्दलीय विधायक सरयू राय भी दौड़ में थे. उनका नाम भी सामने आ रहा था. इसके अलावा पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय, रविंद्र राय, रागिनी सिंह, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, धनबाद विधायक राज सिन्हा, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी कतार में खड़े थे।
“अब देखना यह दिलचस्प होगा की भाजपा का यह फेरबदल का समीकरण कहां तक कारगर साबित होगा. और भाजपा आलाकमान अपने इस फैसले पर कहां तक खरी उतरती है”
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

